न्यूज़ डेस्क : देशभर में आज गणतंत्र दिवस मनाया गया, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा दी गईं। दरअसल, इंदौर में कार सवार बाप-बेटे ने एक ऑटो चालक को सिर्फ इस वजह से मार डाला, क्योंकि ऑटो से उनकी कार में मामूली टक्कर लग गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस वजह से हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के खंडवा रोड पर स्कोडा कार में पिता-पुत्र जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो टकरा गया, जो भावना नगर निवासी लोकेश चला रहा था। कार में टक्कर लगने के बाद पिता-पुत्र भड़क गए। ऑटो चालक से उनकी कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पिता-पुत्र तैश में आ गए। उन्होंने कार में रखी पिस्टल निकाली और ऑटो चालक के सीने में गोली मार दी।
मौके पर हुई चालक की मौत
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद लोकेश सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र कार समेत फरार हो गए। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोकेश का भाई दीपक घटनास्थल पर पहुंचा और अपने भाई को अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कार में टक्कर के बाद विवाद होने की बात कबूली है। बता दें कि इस वारदात के बाद इंदौर शहर में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दौरान इस तरह की घटना से दहशत का माहौल है। शहर में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं।
Comments are closed.