इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार के 6 सौदागरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।
शहर में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं में अवैध हथियारों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के सौदागरों पर नजर रखना शुरु किया। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि खरगोन निवासी एक सिकलीगर के इंदौर में सक्रिय है और वो हथियारों का सौदा करने के इरादे से घूम रहा है।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि खरगोन और बड़वानी के सिकलीगर अवैध हथियार बनाकर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बेच रहे हैं। पुलिस ने खरगोन के बिस्टान का रहने वाले सिकलीगर तारासिंह को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का कट्टा, एक देशी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस, बरामद किए।
पुलिस ने तारा सिंह से कड़ी पूछताछ की तो उससे कुछ बदमाशों और कुछ अन्य लोगों के बारे में जानकारी हाथ लगी। तारा सिंह इन लोगों को सस्ते में हथियार मुहैया कराता था। तारा सिंह पिस्टल, कट्टे, कारतूस और अन्य हथियार सप्लाई करता था।
पुलिस ने पकड़ाए आरोपियों से मिली जानकारी को कड़ी दर कड़ी जोड़ना शुरु किया तो पूरी गैंग पकड़ में आ गई। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर तारा सिंह, बिट्टू, गोलू, वैभव, संजय, वसीम और अनिल को हिरासत में लिया। इनके पास से 10 देशी कट्टे, पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए।
ये सौदागर इंदौर और आसपास के शहरों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस लगातार इन सौदागरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग से अवैध हथियार खरीदने वाले कई बदमाश और असामाजिक तत्व पकड़ में आएंगे।
Comments are closed.