इन्दौर : माल की अक्षत से आलौच्य सप्ताह के दौरान किराना जिंसों में खोपरा गोला चढ़ा। नारियलों में भी सुधार दर्ज हुआ। खाद्य तेलों में सुस्ती रही। तिलहनों में टिकाव रहा। दलहनों में उड़द व मूंग में सुर्खी आयी।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार ठंडा-ठंडा ही रहा। शक्कर में टेंडर ऊँचे जाने का असर है।
बताया जाता है कि एथेनाॅल की कीमतों में वृद्धि का असर है कि मिलों के टेंडर ऊँचे भावों पर जा रहे है। समीक्षा सप्ताह के दौरान शक्कर में बाजार 3300-3325 रू. क्विंटल तक पहुंच गये। खोपरे गोले में ताजा लेवाली से भावों में 8-10 रू. किलो तक का सुधार रहा और खोपरा गोला 200-214 रू. किलो पर आ गया। कालीमिर्च में पूछपरख कमजोर रहने से भावों में 2-5 रू. प्रति किलो तक की नरमी आयी और कालीमिर्च एटम क्वालिटी मालों में बाजार 380-385 रू. प्रति किलो पर आ गये।
बादाम गिरी में पूछपरख ठंडी-ठंडी रहने से भावों में सुस्ती है। यद्यपि डाॅलर की कीमत में बड़ौतरी का असर भावों पर है। समीक्षा सप्ताह के दौरान बादाम गिरी में बाजार 710-725 रू. प्रति किलो पर आ गये। अन्य सूखे मेवों में बाजार बने रहे। नारियल में आवक कमोवेश सुस्त-सुस्त रहने से बाजार सुर्खी पर रहे। माँग भी नारियलों में अच्छी है। समीक्षा सप्ताह के दौरान नारियलों में बाजार 100 रू. प्रति थैले की तेजी से 1550-1600 रू. प्रति थैले पर आ गये।
तेल तिलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों व तिलहनों में व्यापार की मात्रा कम ही रही। अमेरिकन रिपोर्ट के अनुसार वहां तिलहनों के उत्पादन में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। देशी उत्पादन में भी वृद्धि देखी जा रही है। परिणामतः खाद्य तेलों में बाजार मजबूती के देखे गये।
आलौच्य सप्ताह के दौरान सींगदाना तेल में बाजार 870-890 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। सोया व कपास्या तेलों में 2-4 रू. प्रति 10 किलो की नरमी दर्ज हुई। तिलहनों में सोयाबीन 50 रू. प्रति क्विंटल से टूट गया। सरसो व रायडे में बाजार मजबूती बनाये रहे।
दाल दलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान दाल-दलहनों में व्यापार अच्छा रहा। चने में सरकारी बिकवाली निचले भावों पर अटकने से बाजार सुस्ती के रहे। चना कांटेवाला आलौच्य अवधि में 4050-4075 रू. क्विंटल पर आ गये। उड़द में नये मालों की आवकें आने वाले दिनों में पुरजोर रहने की उम्मीद रखी जा रही है।
फिलहाल उड़द सप्ताह के दौरान 3600-3700 रू. क्विंटल पर मजबूत रहे। मूंग में बाजार नये मालों में सुर्खी पर रहे। मूंग में बाजार 5000-5100 रू. क्विंटल पर आ गये। मसूर में बाजार 50-75 रू. प्रति क्विंटल की तेजी पर रहे।
Comments are closed.