न्यूज़ डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का एलान हो गया है। 16 सदस्यीय इस टीम में आठ नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है, जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगी। इन खिलाड़ियों में गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी और सलीमा टेटे का नाम शामिल है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी।
बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम बंगलूरू में है। ‘खेलों के महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक में अब 40 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में कप्तान रानी ने कहा कि वह और टीम के उनके साथी प्रत्येक ट्रेनिंग सत्र का फायदा उठाना चाहती हैं। बीते मंगलावर को रानी रामपाल ने कहा था कि उनकी टीम आगामी ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक पदक जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उन्होंने इसे कोविड-19 योद्धाओं को समर्पित करेंगी जो महामारी के समय अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।
रानी ने कहा था, ‘अब जब हम टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी जीत डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा सहायकों को समर्पित होगी, जिन्होंने भारत में पिछले साल महामारी के फैलने के बाद से बिना थके काम किया है। उनके कारण हम सभी यहां हैं और सुरक्षित हैं।’
चयनित खिलाड़ियों की पूरी सूची:
गोलकीपर : सविता
डिफेंडर्स : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता
मिडफील्डर : निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे
फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी
Comments are closed.