टेलीविजन पर आया ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट‘ का भारतीय संस्करण…
ज़ी टीवी का ‘जीत गई तो पिया मोरे‘, सोमवार 21 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे होगा
एक नन्ही बच्ची को उसके दादाजी एक परिकथा सुनाते हैं – ‘‘एक छोटी सी लड़की को एक राक्षस जैसा ड्रैगन उठा ले जाता है। इस लड़की को 15 साल तक वह अपनी कैद में रखता है और फिर उसके सपनों का राजकुमार आता है जो उस राक्षस को मारकर राजकुमारी को आजाद कर देता है….’’ लेकिन कहानी के बीच में ही वह नन्ही बच्ची पूछ बैठती है, ‘‘लेकिन 15 साल का इंतजार क्यों? यदि मैं राजकुमारी होती तो मैं उस ड्रैगन को ही अपने वश में कर लेती!’’ मशहूर प्रोड्यूसर्स जय और किन्नारी मेहता के निर्माण में बन रहा शो ‘जीत गई तो पिया मोरे’ ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का भारतीय रूपांतरण है। यह शो आपको राजस्थान के एक छोटे से गांव सुजानगढ़ ले जाता है जहां चैहान और रजावत परिवार कई दशकों से एक दूसरे के दुश्मन हैं। दोनों परिवारों की दुश्मनी के बावजूद तकदीर ऐसा मोड़ लेती है कि चैहानों को जबर्दस्ती अपनी बेटी देवी की शादी रजावत परिवार के सबसे छोटे बेटे अधिराज से कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
इस शो में देवी नाम की एक लड़की की कहानी है, जो निडर होकर सही सवाल पूछती है। वह अपनी तकदीर के भरोसे बैठे रहने के बजाय खुद अपनी तकदीर लिखना चाहती है। वह अपनी रक्षा के लिए किसी राजकुमार का इंतजार करने के बजाय खुद ही अपनी जिंदगी के इस राक्षस को काबू में करना चाहती है। वह अधिराज को एक हैवान से अपने सपनों का राजकुमार बनाने का निर्णय लेती है। ‘जीत गई तो पिया मोरे‘ सोमवार 21 अगस्त से शुरू हो रहा है और इस शो का प्रसारण हर संोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर होगा।
ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष बताते हैं, ‘‘जय और किन्नारी से हमारा रिश्ता दो दशक पुराना है। हम लोगों ने मिलकर कुछ शानदार सामग्री तैयार की है। ‘जीत गई तो पिया मोरे‘ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक अहंकारी पति के साथ ब्याह रचाने पर मजबूर हो जाती है और फिर बाद में अपने दृढ़ निश्चय से अपनी तकदीर से लड़ती है और फिर अपनी एक नई तकदीर लिखती है। वह अपने अहंकारी पति को अपने सपनों का पति बना देती है। यह शो शाम 7 बजे ‘सेठजी‘ की जगह पर दिखाया जाएगा। शाम 6ः30 बजे ‘भूतू‘ और फिर 7 बजे ‘जीत गई पिया मोरे‘ दिखाया जाएगा। इन दो नए शोज के साथ हम लोग अपना शुरुआती प्राइमटाइम मजबूत कर रहे हैं। बेहद सधे हुए किरदारों और दिलचस्प कहानी के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक बार फिर दर्शकों से एक खास रिश्ता कायम कर लेंगे।‘‘
जय मेहता प्रोडक्शन के किन्नारी और जय कहते हैं, ‘‘ज़ी टीवी के साथ हमारा नाता साल 1998 से है। इस चैनल पर ‘जीत गई तो पिया मोरे‘ हमारा 9वां शो है। यह एक बेहद उपलब्धि भरा सफर रहा है।
‘जीत गई तो पिया मोरे‘ न सिर्फ ‘द ब्यूटी एंड द बीस्ट‘ का रूपांतरण है बल्कि इसमें एक मजबूत संदेश भी छिपा हुआ है। आज के समय में हम देखते हैं कि ज्यादातर शादियां टूट रही हैं। लोग अटूट प्रेम और प्रेम कहानियों की बातें तो करते हैं लेकिन किसी के भी पास ऐसे रिश्ते को बनाए रखने के लिए वक्त नहीं है। इस शो के साथ हम शादी की पवित्रता को एक बार फिर प्रस्तुत करना चाहते हैं। यह उन दंपत्तियों के लिए उम्मीद की किरण है, जो यह बताता है की प्रेम कहानियां होती नहीं है बल्कि इन्हें बनाया जाता है। हमारी नायिका देवी ऐसी ही एक युवा लड़की है जो एक प्रेमविहीन शादी में फंस जाती है और फिर उसके सपने चूर-चूर हो जाते हैं, लेकिन वह उम्मीद छोड़ने के बजाय अपनी जिंदगी के इस राक्षस से खुद ही लड़ने का फैसला करती है और उसे अपने सपनों का आदमी बनाती है।‘‘
इस शो में बेपरवाह, घमंडी और स्वार्थी अधिराज की भूमिका निभा रहे हैं पॉपुलर एक्टर क्रिप कपूर सूरी जबकि देवी एक व्यवहारिक और दृढ़ निश्चय वाली लड़की है, जिसका किरदार निभा रही है नवोदित येशा रुघानी। वरिष्ठ एक्टर रूपा दिवातिया इसमें अधिराज की मां हीरा माजीसा बनी हैं, जो किसी को भी कभी माफ नहीं करतीं।
Comments are closed.