भारतीय स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला, सैटेलाइट भी लांच कर पाएंगी

न्यूज़ डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारतीय स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोला जा रहा है। इस क्षेत्र में भी स्टार्टअप की योजना पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। वे भी सैटेलाइट लांच कर पाएंगी। निजी क्षेत्र की कंपनियों को इसरो की सुविधाओं का इस्तेमाल करने का मौका दिया जाएगा। 

 

  
उन्होंने कहा कि एयर स्पेस के उपयोग पर लागू प्रतिबंधों को कम किया जाएगा। जिससे अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को भी भागीदार बन पाए। उन्होंने कहा कि सैटेलाइटए प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष आधारित गतिविधियों में निजी कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि निजी क्षेत्र को उनकी क्षमता में सुधार करने के लिए इसरो की सुविधाएं और अन्य प्रासंगिक संपत्तियों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जाएगी।

 

उन्होंने प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा करते हुए कहा आण्विक ऊर्जा से जुड़ी नीतियां बनेंगी। मेडिकल आइसोटोप उत्पादन के लिए रिसर्च रिएक्टर पीपीपी मॉडल के जरिए बनेंगे। कोविड 19 के जरिेए हमने पूरी दुनिया में मेडिकल सामान पहुंचाया हैए इसे और आगे बढ़ाएंगे। खाद्य संरक्षण के लिए विकिरण तकनीक पीपीपी के जरिए होगी। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा।

Comments are closed.