भारतीय रेलवे ट्रेनों टाइम टेबल में करने जा रहा बड़ा बदलाव

 भारतीय रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी (टाइम टेबल) में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रेलवे यह कदम ट्रेनों के समय पर संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठा रहा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह नई समय सारिणी कोरोना वायरस की वजह से बनी स्थिति के सामान्य होने के बाद ही लागू किया जाएगा। अभी रेलवे केवल विशेष ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है। 

 


साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ऐसी 100 ट्रेनों के संचालन को भी बंद करने की तैयारी में है जिनकी खास मांग नहीं है या जिनमें आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते रेलवे समेत यातायात के सभी साधन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि, यह निर्णय यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

 


एक जुलाई को समय पर चली थीं सौ फीसदी ट्रेनें

एक जुलाई को रेलवे के इतिहास में पहली बार सौ फीसदी ट्रेनों का संचालन सही समय से हुआ। इस दिन सभी ट्रेनें अपने तय समय पर चलीं और तय समय पर गंतव्य स्टेशन पर पहुंचीं। इससे पहले इस मामले में सबसे ज्यादा सफलता 23 जून 2020 को मिली थी। तब महज एक ट्रेन लेट हुई थी जिससे यह 99.54 फीसदी रहा था।

Comments are closed.