नोएडा । लंदन के बिजनेस मैन से फेसबुक पर नोएडा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली। युवक ने मिलने के लिए भारत आने का वादा किया। फिर मुंबई में कस्टम अधिकारियों से बचने और मनी एक्सचेंज के नाम पर इंजीनियर युवती से सवा दो लाख रुपये खाते में डलवा लिए।
इसके बाद एक लाख की फिर मांग की, जिसपर युवती को शक हुआ। उसने जांच की। जिसमें पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है। अब युवती ने विदेशी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती सेक्टर 137 में रहती है। वह नोएडा के मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर है। करीब तीन माह पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती लंदन के बिजनेस मैन जार्ज रिचर्ड नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत होने लगी। फिर दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर दिया।
दोनों मोबाइल पर बात करने लगे। इसी दौरान प्रेम का इजहार हुआ। रिचर्ड ने युवती से भारत आने की इच्छा जताई। युवती ने उसे बुला लिया। करीब दस दिन पहले रिचर्ड ने युवती को फोन कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने की जानकारी दी।
थोड़ी देर बाद बताया कि उसके पास 70 हजार पौंड थे, जिसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। उसने युवती से एक खाते में 38 हजार रुपये डालने को कहा। युवती ने आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में पैसे डाल दिए।
थोड़ी देर बाद रिचर्ड ने युवती को बताया कि पौंड एक्सचेंज करने के लिए 187500 रुपये की जरूरत है। युवती ने फिर एक खाते में पैसे डाल दिए। रिचर्ड ने फिर फोन कर एक लाख रुपये खाते में डालने को कहा। युवती को शक हुआ।
उसने रिजर्व बैंक की मनी एक्सचेंज को लेकर जारी गाइड लाइन को पड़ा। जिससे पता चला कि मनी एक्सचेंज के लिए इतनी मोटी रकम की आवश्यता ही नहीं है।
युवती ने रिचर्ड को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद से उसने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद युवती को ठगी की जानकारी हुई। उसने सूरजपुर कोतवाली में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा दी है। मामला साइबर सेल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
साइबर सेल के प्रभारी विवेक रंजन राय ने बताया कि जांच में पता चला है कि एक बार आइसीआइसीआइ बैंक के मुंबई ब्रांच स्थित खाते में पैसा गया है। जबकि, दूसरी बार आइसीआइसीआइ बैंक के पुणे खाते में पैसा गया। खाता फ्रीज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हो सकता है कि ठगी करने वाला युवक ब्रिटेन का न हो।
सोशल साइट से दोस्त बनाने से पहले बरते सावधानी
– युवती को फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर किसी अनजान युवक से दोस्ती करने से बचना चाहिए।
– बगैर मिले या पूरी तरह से जाने बगैर युवती को किसी भी युवक पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
– किसी भी स्थिति में युवती से सोशल साइट का दोस्त पैसा मांगे तो ऐसा न करें।
– युवतियों को सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड करने से बचना चाहिए।
News Source: jagran.com
Comments are closed.