इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के आईपीओ को मिला दोगुना से अधिक अभिदान

नई दिल्ली: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आज बोली के अंतिम दिन 2.23 गुना अभिदान मिला. यह देश में किसी विद्युत एक्सचेंज का पहला आईपीओ है. कंपनी को इससे 1,001 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शाम सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 52,75,889 शेयरों की पेशकश पर 1,17,76,518 शेयरों के लिए बोलियां मिली. कंपनी के शेयरों के लिए मूल्य दायरा 1645-1650 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.