वर्ल्ड कप से पहले वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं: शास्त्री

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि चूंकि अब वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत को सिर्फ 13 मैच खेलने हैं इसलिए एकदिवसीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। भारत को अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। शास्त्री ने इशारा किया कि अब से टीम में वह से टीम में वही 15 खिलाड़ी खेलेंगे जिनका इंग्लैंड जाना लगभग पक्का होगा। शास्त्री ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम एकाग्र होकर एक यूनिट के रूप में साथ खेलें। हम यह भी उम्मीद करेंगे कि कोई चोटिल न हों ताकि हमें विकल्प के लिए कहीं और देखना पड़े।

अब हमारे पास ज्यादा मैच नहीं बचे हैं। हमारे पास सिर्फ 13 मैच हैं और हमें हर बार अपनी बेस्ट टीम के साथ खेलना होगा।” भारत के बचे 13 मैचों में से 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं और इसके बाद न्यू जीलैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया भारत में पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से ऐडिलेड में होगी। इसके बारे में शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में मिले अनुभव से सबक लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देनी होगी।

उन्होंने कहा, मुझे हर प्रारूप में प्रगति नजर आती है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड में स्कोरलाइन के बाद भी अगर आप असली प्रदर्शन को देखें तो उन विपरीत परिस्थितियों में हम अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। शास्त्री ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपने पिछले प्रदर्शन से सबक लेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह सीखने की प्रक्रिया है। अगर हमने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की अपनी गलतियों से सीखेंगे तो ऑस्ट्रेलिया में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। भारतीय कोच ने कहा कि बेशक टेस्ट क्रिकेट अलगा होता है यह वर्ल्ड कप से पहले हमारी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी तो हमारा पूरा ध्यान इसी सीरीज पर होगा।

Comments are closed.