चेन्नई, सितंबर, 2019 : इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के बोर्ड्स से सैद्धांतिक रूप से अनुमोदन मिलने के बाद 21 सितंबर 2019 को चेन्नई में इंडियन बैंक के इमैज ऑडिटोरियम में पहली टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में दोनों बैंकों के लगभग 1200 कर्मचारियों ने भाग लिया। इंडियन बैंक के महाप्रबंधकों श्री पी.सी. दाश और श्री नागराजन ने दोनों बैंकों के इतिहास और प्रोफाइल का वर्णन किया और आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया। इस मीटिंग की थीम थी, ‘बॉन्डिंग टूगेदर, ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर, स्कैलिंग हायर’।
आगंतुकों को सम्बोधित करते हुए इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री पद्मजा चुंदरू ने कहा, ‘‘यह मीटिंग एक ऐतिहासिक आयोजन है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस एकीकरण से वृद्धि के नये द्वार खुलेंगे। कॉमन सीबीएस प्लेटफॉर्म इस एकीकरण को सुगम बनाएगा और मानव संसाधनों के एकीकरण से प्रतिभा का विस्तार होगा, जिससे बैंक मजबूती से वृद्धि करेगा और कर्मचारियों को अधिक अवसर और बेहतर कॅरियर की संभावना मिलेगी। भारत भर में व्यापक उपस्थिति, बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं, प्रौद्योगिकी में अधिक निवेश और उत्पादनशीलता में सुधार से सहक्रियता होगी। दक्षिण और पश्चिम से लेकर पूर्व, उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में व्यापक भौगोलिक उपस्थिति उत्कृष्ट पूरक कारकों का काम करेगी, जो एक मजबूत बैंक बनाने के लिये संपूर्ण मंच का आधार होंगे। ग्राहकों को बेहतर व्यक्तिपरक उत्पाद, सेवा और डिजिटल पहलों से लाभ मिलेगा। एकीकरण की प्रक्रिया मानव संसाधनों के एकीकरण पर केन्द्रित होगी। कर्मचारियों को संक्रमण काल में व्यवसाय की वृद्धि और ग्राहक सेवा पर केन्द्रित रहना होगा।’’
इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मल्लिकार्जुन राव ने बड़े आकार की पीएसयू बैंकों की जरूरत उत्पन्न करने वाले कारकों के बारे में समझाते हुए कहा, ‘‘यह निजी कंपनियों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों से निपटते हुए आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये था। दोनों बैंकों के सीबीएस प्लेटफॉर्म्स में व्यक्तिपरक बनाने की प्रक्रिया उत्पादों और सेवाओं के एकीकरण के लिये अधिक गहन होगी। प्रौद्योगिकी के तेज बदलावों और बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्था बनाने में बेहतर अनुकूलता की क्षमता होगी। हमें विश्वास है कि संयुक्त निकाय भविष्य में एक उत्कृष्ट बैंक बनेगा। कर्मचारियों की युवा पीढ़ी के लिये पीएसयू बैंक के परिदृश्य को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है।’’
इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री वी.वी. शेनॉय और इलाहाबाद बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री के. रामाचंद्रन ने एकीकरण के लाभ बताए, जैसे उन्नत प्रतिस्पर्द्धिता, दोनों बैंकों की नीतियां, उत्पादों, प्रक्रियाओं में सर्वश्रेष्ठ को अपनाना, और आने वाले वर्षों में अगले कार्यक्षेत्र के लिये संयुक्त निकाय को लॉन्च करना।
टाउन हॉल मीटिंग का समापन इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक श्री संजय अग्रवाल के धन्यवाद भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों बैंकों की टीमें साथ में काम करेंगी और सफल होंगी। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे बाधारहित ग्राहक सेवा और व्यवसाय की वृद्धि सुनिश्चित करें। इंडियन बैंक ने कहा कि कर्मचारियों को एकीकरण प्रक्रिया से जोड़ने के लिये सभी महत्वपूर्ण केन्द्रों पर ऐसी टाउन हॉल मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.