वाशिंगटन। विदेशियों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका लाने के आरोप में भारतीय मूल के एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। न्यूजर्सी अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कार्पेनिटो ने सोमवार को बताया कि भाविन पटेल पर व्यवसायिक विमानों से विदेशी नागरिकों की तस्करी कर उन्हें अमेरिका लाने के छह आरोप हैं। उसे अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जॉन माइकल वैजकूज के समक्ष 18 दिसम्बर 2018 को पेश किया जाएगा।
अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) और गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) के विशेष एजेंटों ने उन्हें सात दिसम्बर को नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। दोषी पाए जाने पर पटेल को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है।
Comments are closed.