न्यूज़ डेस्क : भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया है। वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी-20 खेला गया था। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई।
सुपर ओवर में कीवियों के लिए टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे थे। एक विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन केएल राहुल के शुरुआती वार और फिर कोहली के पराक्रम के बूते टीम इंडिया ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए।
इसके पहले शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह गेंदों पर महद सात रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ छह रन ही दिए।
जीत के बाद क्या बोले विराट?
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों के सुपरओवरों में छूटने से विराट ने कहा कि उन्हें सीख मिली, आखिर तक शांतचित कैसे बना रहा जाए और मौका मिलने पर कैसे वापसी की जाए। कोहली ने कहा, ‘हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने दो में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।’ कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी तारीफ की।
शार्दुल ठाकुर बने मैन ऑफ द मैच
ठाकुर ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए जरूरी सात रन बनाने से रोका। उसके पहले बल्ले से 15 गेंदों में 20 रन का अहम योगदान भी दिया था। ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है। हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं। पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे। पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए।’
Comments are closed.