पल्लिकेले: भारत के साथ आज दुसरे एकदिवसीय मैच मे आज भारत ने टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेवाजी करने के लिए आमंत्रित किया l श्रीलंका ने 50 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाये l परन्तु वारिश होने से बहरत को 231 रनों का लक्ष्य 47 ओवर मे बनाने के लिए दिया गया l श्रीलंका की तरफ से दिक्क्वेल्ल 31, श्रीवर्धने 58 और चमारा ने 40 रन बनाये l बाकी की श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और श्रीलंका 50 ओवर मे सिर्फ 238 रन ही बना पाई l भारत की तरफ से बुमरा 4, चहल 2, अक्षर 1 और पंडया ने 1 विकेट लिए l
भारत की सुरुवात अच्छे रही रोहित शर्मा 54 रन बनाकर तो शिखर धवन 49 रन बनाकर आउट हुए l इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और भारत ने 15 रनों के अन्दर 7 विकेट खो दिए l और भारत हार के किनारे खादी हो गई थी l परन्तु धोनी 45 और भुनेस्वर 53 नोट आउट ने भारत को 3 विकेट से मैच जीता दिया l इन दोनो के बीच 8 वे विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुए और भारत 2 ओवर पहले जीत गया l
श्रीलंका की तरफ से अकिला ने 6 विकेट लिए और एक ओवर मे ही 3 विकेट ले कर श्रीलंका को मैच मे ला दिया था परन्तु श्रीलंका इस मौका का फ़ायदा नहीं उठा पाई और हाथ का मैच गवा दी l वही मिलिंडा ने 1 विकेट लिया
मन ऑफ़ मैच — अकिला धनन्जय
Comments are closed.