कोलोंबो: भारत और श्रीलंका के बीच हुए 20-20 को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया l बहरत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 रन 54 गेंदों मे बनाये l वही मनीष पाण्डेय ने 36 गेंदों मे 51 रन बनाये और चार रन मर को भारत को जीत दिलाई और अपना 50 भी पूरा किया l रोहित शर्मा ने 9, राहुल ने 24 और धोनी ने 1 रन बनाये और नोट आउट रहे l यह मैच भारत ने 19.2 ओवर मे 174 रन बना कर जीत लिया l श्रीलंका की तरफ से परसना- 1, उड़ना -1 और मलिंगा ने 1 विकेट लिए l
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 170 बनाये l श्रीलंका की तरफ से दिलशान-53 और आशन-40 के अलावा किसी ने कुछ खास योगदान नहीं दिया l भारत की तरफ से चहल-3, कुलदीप-2, भुनेश्वर -1 और बुमरा ने 1 विकेट लिए l
इस मैच को जीतने के साथ हो बहरत ने श्रीलंका पर क्लीन स्वीप कर लिया l भारत टेस्ट मैच, एक दिवसीय मैच और T20 मैच सभी मे जीत दर्ज की l
मन ऑफ़ थे मैच विराट कोहली
Comments are closed.