भारत ने वर्षा से बाधित मैच 26 रनों से जीता l
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है l जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाया l भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और भारत का स्कोर 28 ओवर में 106 रन र छह विकेट पर था l परंतु हार्दिक पांड्या ने 83 रन 66 गेंदों में बनाकर भारत की लड़खड़ाती पारी को सहारा दिया और अंत में भुवनेश्वर कुमार ने भी 30 गेंद में 32 रन बनाकर भारत की पारी को 281 रन तक पंहुचा दिया l
वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ सेनाथन 3, फौक्नर 1, स्टोनिस 2 और जम्प ने 1 विकेट लिए l बाद में वर्षा से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को खेलने के लिए टारगेट 21 ओवर में 164 रन का दिया गया l जिसको ऑस्ट्रेलिया बना नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 137 रन 9 विकेट के नुकसान पर ख़त्म हो गई l भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट यजुवेंद्र चहल ने तीन कुलदीप यादव ने दो हार्दिक पांड्या ने दो वह जसप्रीत बुमराह एक और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिए l भारत ने यह मैच 26 रनों से जीत लिया l
मैंने अपना मैच हार्दिक पंडया को दिया गया l
Comments are closed.