कोलोंबो : भारत ने दूसरा टेस्ट भी एक इनिंग और 53 रनों जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया l यह भारत की लगातार दुरी श्रीलंका पर जीत है l यह जीत बहुत बड़ी है l पिछले मैच में भारत जीता था परन्तु उस मैच मे विराट कोहली द्वारा श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया जिस की आलोचना हुए थी l उसको देखते हुए विराट ने इस मैच मे श्रीलंका को फॉलोऑन दिया और वो दोनों परियो मे कुल 576 रन बना पाई और यह मैच 53 रनों से जीत लिया l
श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर आल आउट हो गई जिस मे भारत की तरफ से आश्विन ने 5 उमेश 1- जडेजा 2 और शमी ने 2 विकेट लिए l जिस के बाद श्रीलंका को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी मे भी श्रीलंका पूरा रन नहीं बना पाया और 386 रन बनाकर आल आउट हो गई l
श्रीलंका की तरफ से करुनारात्ने 141 और मेंडिस 110 , दिक्क्वेल्ल 31, मठुस 36 रनों का योगदान दिया बाकी के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर पाए l भारत की तरफ से जडेजा 5, आश्विन 2-पंडया 2 और यादव ने 1 विकेट लिए l
Comments are closed.