एजेंसी : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने सांसद और अपने देश को भारत -पाकिस्तान के बीच उपजे विवाद पर अपना सफाई पेश कर रहे थे l बातों ही बातों में इमरान खान ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली थी कि भारत पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक करने वाला है l इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की कोशिश की परंतु बात नहीं हो पाई l
यह बात खुद इमरान खान ने अपने सांसद में स्वीकार की है l उन्होंने भारत पर यह आरोप लगाया कि भारत एक तरफ अड़ियल रवैया अपना रहा है , जबकि पाकिस्तान- भारत के साथ शांति वार्ता करने को तैयार है l इमरान खान ने कहा कि भारत ने उन्हें आज सबूत दिया है अगर वह पहले देते तो पाकिस्तान निश्चित रूप से कार्रवाई करता l अंत में इमरान खान ने भारत के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की बात एक शांति प्रयास के तहत की l
Related Posts
Comments are closed.