मोदी-ट्रंप के नेतृत्‍व में नई ऊंचाई हासिल करेंगे भारत-अमेरिका के संबंध

हैदराबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के वर्तमान नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान देंगे।

वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन-2017 को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि बाकी दुनिया में भी इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत उद्यमियों का देश है तो अमेरिका उद्यमियों की भावना की पहचान करने वाला राष्ट्र है।

रक्षा उत्पादन में बढ़े महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी
सम्मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह चार दिसंबर को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में रक्षा उत्पादन और खरीद में महिला उद्यमियों की भागेदारी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स भारत और भारत से बाहर रक्षा उद्योग में बड़ा योगदान दे रहे हैं।

Comments are closed.