गल्ला/श्रीलंका : भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में आज भारत ने 600 रन बनाया l भारत की तरफ से धवन 190, पुजारा 153, रहाने 57, अश्विन 47, हार्दिक 50, और शमी के 30 रनों की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य श्रीलंका को दिया l श्रीलंका की तरफ से प्रदीप 6, कुमार 3, और हेराथ ने 1 विकेट लिए l
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 154 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए l श्रीलंका की तरफ से थरंगा ने 64 रन बना कर आउट हो गए l वही मतथुस अभी 54 रन बनाकर खेल रहे है l भारत की तरफ से शमी 2, उमेश 1, और अश्विन ने 1 विकेट लिए l एक विकेट रन आउट मे गया l आज मैच का दूसरा दिन था और आज की स्थिति मे भारत का इस मैच पर दबाव दिख रहा है l श्रीलंका पर फॉलो ऑन का खतरा दिख रहा है l
Comments are closed.