भारत है बिना भेदभाव सभी धर्म का सम्मान करने वाला देश : चीफ जस्टिस खेहर

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने मंगलवार को कहा की इस देश मे न तो कोई नीच है और न ही कोई श्रेष्ट l उन्होनें कहा की देश मे प्रत्तेक नागरिक को अपने धर्म, जाति, और अपने एरिया पर गर्व होना चाहिए क्योकि संविधान मे सबको सामान अधिकार है l देश के 71वे स्वतंत्र दिवस को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही l साथ ही उन्हीने कहा की भारत एक अनोखा देश है क्योकि यहाँ सभी को सामान अवसर मिलता है, और यह बात देश के शीर्ष पदों पर बैठे लोगो को देख कर महसूस कर सकते है l 
जस्टिस खेहर ने कहा की उनका जन्म इस देश मे नहीं हुआ फिर भी उनको बिना भेदभाव के अवसर मिला और मै यहाँ तक तक पंहुचा l मेरा जन्म केन्या मे हुआ जो ब्रिटिश सरकार के अधीन था, वहा ब्रिटिश प्रथम श्रेणी के तो अमेरिकन और यूरोपियन लोगो की दुतीय श्रेणी की नागरिकता प्राप्त था l परन्तु मे खुसनसीब हु की मे भारत मे रहता हु l 
भारत मे कुछ लोग छोटे से बडे बनते है जिसका ताज़ा उदहारण भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री है l राष्ट्रपति एक दलित और गरीब परिवार से आते है वही प्रधानमंत्री बचपन मे चाय बेचते थे l परन्तु आज यह लोग शीर्ष पर है बिना किसी भेदभाव के l यह भारत मे ही हो सकता है l खेहर ने कहा की मै बहुत ही भरोसे और गर्व से कह सकता हु की भारत मे किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है l 

Comments are closed.