नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा की भारत को दो मोर्चो पर युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए l यह दो मोर्चा पाकिस्तान और चीन है l रावत का यह बयान बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए l रावत ने कहा की जहा चीन ने ताल ठोकना शुरु कर दिया है वही पाकिस्तान से सुलह की कोई उम्मीद नहीं है क्योकि पाकिस्तानी सेना और राजनीती भारत को अपना दुश्मन मानती है l
रावत ने कहा की पाकिस्तान इन स्थितियो का फ़ायदा उठा सकता है l हमे इसके लिए तैयार रहना चाहिए , इसलिए हमारे संदर्भ में युद्ध के रूप में बढ़ जायेगा l उन्होनें कहा की आर्मी तीनों सैन्य सेवाओं में सबसे सुप्रीम होता है l इसलिए हमें सभी मोर्चो पर तैयार रहना चाहिए l यह बयान उस वक़्त आया है जब भारत और चीन ने दोकलम संघर्ष को आगे न बढ़ाने पर सहमत हुए है l
Comments are closed.