भारत का 3 विकेट पर 346 रन, पुजारा-रहाने मैदान पर

श्रीलंका : भारत फिर दुसरे टेस्ट मैच मे भी अपनी स्थिति मजबूत करता हुआ दिख रहा है l कल के ख़राब सुरुवात के बबाद रहाने और पुजारा ने भारत की इस पारी को संभाल लिया है l भारत की तरफ से शिखर 35, लोकेश राहुल- 57, और कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए l रहाने 104 और पुजारा 133 रन बनाकर मैदान पर ल्हेल रहे है l 

श्रीलंका की तरफ से हेराथ और परेरा ने 1-1 विकेट लिए है l 

Comments are closed.