इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल एक्ज़िबिशन, भारत की प्रीमियर ट्रेवल एवं टूरिज्म एक्ज़िबिशन आज से इंदौर में
इंदौर: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल एक्ज़िबिशन-जो कि भारत की प्रीमियर ट्रेवल एवं टूरिज़्म एक्ज़िबिशन, यशवंत क्लब ग्राउंड, रेसकोर्स रोड, इंदौर पर आज 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, यह एक्ज़िबिशन मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से आयोजित की जा रही है, एक्ज़िबिशन 26-27 अगस्त, तीन दिन तक सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी।
इस इवेंट में प्रवेश निशुल्क है तथा विजिटर्स के लिए बहुत सारे फ्री गिफ्ट्स भी रखे गए हैं।
आईआईटीई एक प्रीमियर इवेंट है, जो कि ट्रेवल, टूरिज़्म रेलवे, हाॅस्पिटेलिटी और अन्य संबंधित क्षेत्रों के बेहतरीन पक्षों को प्रस्तुत करती है, यह तीन दिवसीय ट्रेवल एक्ज़िबिशन मुख्यतः इंटरनेशनल एवं डोमेस्टिक ट्रेवल डेस्टिनेशन्स, होटल एवं रिसाॅर्टस् एवं अन्य संबंधित सेवाएं, नेशनल एवं इंटरनेशनल टूर आॅपरेटर्स तथा नेशनल एफिलिएटेड सर्विस प्रोवाइडर्स पर केंद्रित रहेगीं l
लगातार 11वें वर्ष, आईआईटीई द्वारा इंडिया टूरिज़्म, भारत सरकार, स्टेट टूरिज़्म डिपार्टमेंट्स/संस्थाएं जैसे टूरिज़्म काॅर्पोरेशन आॅफ गुजरात, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, हिमाचल प्रदेश टूरिज़्म डिपार्टमेंट, राजस्थान, केरल टूरिज्म, झारखंड टूरिज़्म, उत्तराखंड टूरिज़्म प्रस्तुत किए जा रहे हैं। देश के विभिन्न भागों एवं नेपाल से भी होटल्स एवं ट्रेवल एजेंट्स भी हिस्सा लेंगे। सभी प्रतिभागी डेस्टिनेशन्स, हाॅलिडे, ट्रेवल, टूर पैकेजेस एवं अन्य सेवाओं की जानकारी डिस्प्ले करेगें और मुहैया कराएंगे।
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य इंटरनेशनल एवं डोमेस्टिक, दोनों टूरिज़्म को बढ़ावा देना है। आगामी महीनों में डोमेस्टिक और विदेशी पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा और इंदौर टूरिज़्म के प्रमोशन में एक अहम भूमिका निभाएगा। इवेंट का मुख्य उद्देश्य टूरिज़्म पोटेंशियल को एक्सप्लोर करना और लोगों में जानकारी बढ़ाना है। यह 3 दिन में लोग एक छत के नीचे अपनी पसंद का डेस्टिनेशन चुन पाएंगे। दिवाली की छुट्टियां, वीक-एंड गेटअवेज़, हनीमून सीज़न के चलते और एवं राउंड-द-ईयर ट्रेवल, वेकेशन्स एवं बिजनेस प्लान के होते इस समय इस इवेंट का होना बिल्कुल सटीक है।
इस इवेंट से न सिर्फ इंदौर बल्कि आसपास के शहरों एवं राज्यों के लोग लाभान्वित होंगे और विभिन्न आकर्षक पैकेजेस का लाभ ले पाएंगे, जो अपने हाॅलिडेज़ या बिजनेस ट्रिप्स प्लान कर रहे है उनके लिए यह एकदम सही समय है। काॅर्पोरेट हाउसेस, ट्रेवलर्स को भी पूरे विश्व में से अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन्स के बारे में सही, विशिष्ट तथा किफायती पैकेजेस की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी
Comments are closed.