भारत की श्रीलंका पर विराट जीत , इनिंग और 171 रनों से हराया
पलिकेला/श्रीलंका : टीम इंडिया की अभी तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का काम विराट कोहली की टीम ने कर दिखाया है l पहली बार टीम इंडिया ने लगातार 3 टेस्ट मैच मे क्लीन स्वीप करते हुए 85 सालों के इतिहास मे सबसे बड़ी जीत दर्ज कर दी l आज भारत ने श्रीलंका को 171 रन और एक इनिंग से हरा दिया l
कल की पारी से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम आज फिर कुछ खास नहीं कर पाई और भारतीय गेंदबाजो के सामने सामने अपना घुटना टेक दिया l श्रीलंका की तरफ से चंदिमल 36, माथुसे 35 और चंदिमल ने 41 रन बनाये बाकी के बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 181 रन बना कर आउट हो गई l
भारत की तरफ से आश्विन ने 4, शमी 3, उमेश 2 और कुलदीप ने 1 विकेट लिए l
मन ऑफ़ मैच हार्दिक पंडया को दिया गया l
Comments are closed.