ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मिला अफगानिस्तान जीत का फायदा

दुबई : रिछले सप्ताह ही बेंगलुरू में दो दिन में ही अफगानिस्तान को उसके पहले ही टेस्ट मैच में केवल दो दिन में ही हराकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा मिला है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवनऔर मुरली विजय आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे हैं. धवन और विजय ने  अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. धवन ने 107 और विजय ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी.

धवन इसी के साथ ही एक टेस्ट मैच में पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत धवन ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर के अपने सर्वश्रेष्ठ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं विजय छह स्थान ऊपर उठकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत ने इस टेस्ट मैच को दो दिन के अंदर ही पारी और 262 रन से जीता था.

इस बीच बेंगलुरू टेस्ट में छह विकेट लेने वाले लेफ्ट स्पिनर रवींद्र जडेजा एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दो स्थानों के सुधार के साथ 25वें और उमेश यादव 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. ताजा टेस्ट रैंकिंग में हशमतुल्लाह शाहिदी 111वें और कप्तान अशगर स्टानिकजई 136वें नंबर पर हैं. गेंदबाजों में यामिन अहमदजई 94वें और मुजीब उर रहमान 114वें नंबर पर हैं.

दो दिन में ही रहा दिया अफगानिस्तान को भारत ने
उल्लेखनीय है कि  अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हरा कर टीम इंडिया की  सबसे बड़ी (पारी और अंतर के लिहाज से) जीत दर्ज की थी. पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए जिसके बाद पहले अफगानिस्तान को पहली पारी में केवल 109 पर आउट किया और उसके बाद दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 103 रन पर आउट कर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली.

ताजा टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज में चल रही वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का भी असर दिखाई दिया. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिययल श्रीलंका के साथ सोमवार को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने उस मैच में 121 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे. इसकी बदौलत अब उनको 11 स्थानों का फायदा हुआ है. गेब्रियल के अब 754 रेटिंग अंक हो गए हैं.

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल नौवें और कुसल मेंडिस 12वें पायदा पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों में सुरंगा लकमल 29वें और लाहिरू कुमारा 51वें नंबर पर हैं.
इस समय आईसीसी रैंकिंग में भारत  125 रेटिंग अकों के साथ शीर्ष  पर कायम जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के केवल 112 रेटिंग अंक ही हैं. ऑस्ट्रेलिया जरूर अभी 106 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से कोई भी टेस्ट  सीरीज नहीं खेली है. उसे ऐशेज सीरीज में 5-0 का फायदा अभी तक मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड चौथे और इंग्लैंड पांचवे स्थान पर वहीं श्रीलंका छठे और पाकिस्तान सातवें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ पहले और टीम इंडिया के कप्तान दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि जो रूट तीसरे और केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर पांचवे स्थान पर हैं. गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

Comments are closed.