नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान विकाश संगठन ने देश में विकसित तीसरी पीढ़ी के एंटी गाइडेड मिसाइल नाग का आज राजस्थान में सफल परिक्षण किया l मिसाइल सात किलो मीटर तक निशाना लगा सकती है l इस की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा की नाग मिसिल का सफल परीक्षण किया गया और दो अलग-अलग लक्ष्य को सफलतापूर्वक फ्लाइट परिक्षण किया l
Related Posts
रक्षा मंत्रालय ने कहा की एंटी गाइडेड मिसाइल नाग ने अलग-अलग रेंजो और स्थितियो में दोनों लक्ष्यों को बहुत अधिक शुधता से सफलतापूर्वक भेद दिया और ऐसा ही सशस्त्र बल चाहते थे l भारत वर्तमान में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के लिहाज से अपनी सैन्य ताकतों को बढ़ाने में लगा है l
Comments are closed.