भारत ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बसित अली के यूट्यूब चैनल किए बंद, पहलगाम हमले के बाद की कार्रवाई
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चैनलों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और बसित अली के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह सख्त कदम उठाया है।
कार्रवाई का कारण
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। इनके माध्यम से भारतीय सेना, कश्मीर और देश की अखंडता से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर गलत सूचना प्रसारित की जा रही थी। सरकार ने इन चैनलों को “फेक न्यूज फैलाने वाले” और “दुष्प्रचार के उपकरण” करार दिया।
प्रभावित चैनल
भारत ने कुल 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है, जिनमें शोएब अख्तर और बसित अली के अलावा पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों जैसे डॉन न्यूज, जीओ न्यूज, समा टीवी और बोल न्यूज के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं।
सरकार की चेतावनी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को भी निर्देश दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की जा रही सामग्री की सतत निगरानी करे और भारत विरोधी कंटेंट को समय पर हटाए। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल न हो।
Comments are closed.