भारत की श्रीलंका पर बड़ी जीत, 304 रनों से हराया

श्रीलंका : आज भारत ने श्रीलंका से अपना पहला टेस्ट मैच 304 रनों से जीत लिया l आज मैच का चौथा दिन था और भारत यह मैच अपनी झोली मे कर लिया l इस मैच मे भारत पहले दिन से ही श्रीलंका पर हावी रहा l आज भारत ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 240 रन 3 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी l उस वक़्त कोहली 103 और रहने 23 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे l श्रीलंका की तरफ से आज किसी ने कोई विकेट नहीं लिया l

अपनी दूसरी पारी खेलने आई श्रीलंका वापिस फिर आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और हार गई l श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 245 रन ही बना पाई l जो उनको मिला 549 रनों के लक्ष्य का आधा भी नहीं था l श्रीलंका की तरफ से करुनारात्ने 97, मेंडिस 36, डिकवेला 67 के अलावा किसी ने कोई खास नहीं किया जिस का अंत श्रीलंका का हार हुआ l भारत की तरफ से शमी 1, उमेश 1, अश्विन 3, और जडेजा ने 3 विकेट लिए l श्रीलंका के 2 प्लेयर चोट के कारन नहीं खेल पाए l

मन ऑफ़ मैच शिखर धवन की दिया गया l 

Comments are closed.