एएफसी एशियाई कप से पहले ओमान से खेलेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम यूएई में एएफसी एशियाई कप से पहले 27 दिसंबर को अबु धाबी में ओमान से खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में यूएई में होने वाले एशियाई कप में हिस्सा हो रही किसी टीम के खिलाफ यह भारत का तीसरा मैच है, यह उसकी टूर्नामेंट की तैयारी का एक हिस्सा भर है। भारत ने पहले दो मैचों में चीन से गोल रहित ड्रा खेला था जबकि जोर्डन के खिलाफ उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को एशियाई कप में ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ओमान को ग्रुप एफ में जगह मिली है। भारत एएफसी कप में अपने अभियान की शुरूआत अबु धाबी में छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। अक्टूबर की फीफा रैंकिंग में ओमान 84वें जबकि भारत 97वें पायदान पर है। भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने कहा कि ओमान के खेलने की शैली बहरीन और यूएई के समान है जिनका सामना भारत को एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण में करना है।

कोन्सटेनटाइन ने कहा, ‘‘ओमान की टीम कुछ तरीकों से काफी हद तक बहरीन और यूएई के समान है, यही कारण है कि हम उनके खिलाफ खेलना चाहते थे जिससे कि हमें पता चल सके कि ग्रुप चरण में हमें कैसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।’’ भारत पिछली बार ओमान ने 2015 में फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफायर में भिड़ा था और उसे बेंगलुरू में 1-2 जबकि मस्कट में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

Comments are closed.