श्रीलंका पहली पारी 135 और दूसरी पारी में 19 रन पर 1 विकेट

पलेकेल्ले/ श्रीलंका : श्रीलंका के साथ तीसरे टेस्ट मैच मे भारत ने दुसरे दिन भारत ने 487 रन बनाकर आल आउट हो गई l पंडया अंतिम आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जो 108 रन बना कर आउट हो गए l श्रीलंका की तरफ से संदकन 5, पुष्पकुमार 3 और फेर्नेंड़ो ने 2 विकेट लिए l

अपनी पहली पारी खेलने आई श्रीलंका की पूरी टीम 135 रन ही बना पाई l इसके साथ ही श्रीलंका इस टेस्ट में कमजोर स्थिति मे आ गई है l भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कुलदीप ने 4, शमी 2, अश्विन 2 और पंडया ने एक विकेट लिए l वही श्रीलंका की तरफ से चंदिमल 48 और डिकवेल 29 के अलावा कोई खास निः कर पाया l

वही भारत ने 352 रनों की बदत के साथ श्रीलंका को फॉलोऑन दिया l श्रीलंका की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई और उस का एक विकेट गिर गया महज 19 रनों पर l यह विकेट उमेश यादव ने लिया l   

 

Comments are closed.