इंदौर, 26 अप्रैल 2019: हाल ही में नंदीग्राम ग्राउंड पर लेट श्री अनिल ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट इंदौर डिवीज़न का फाइनल मुकाबला, टीम इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी एवं सचिन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इंडेक्स क्रिकेट टीम विजेता रही। यह क्रिकेट टूर्नामेंट इंदौर डिवीज़न द्वारा आयोजित किया गया।
सचिन क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 77 रन बनाए। इस टीम से सचिन सावनेर ने 17 रन बनाए और अर्जुन ने 18 रन बनाए। इंडेक्स क्रिकेट टीम से सतीश कोरट ने 4 विकेट और धीरज सिसोदिया ने 4 विकेट लिए।
यह खिताब इंडेक्स क्रिकेट टीम ने सचिन क्रिकेट एकेडमी को एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर जीताl। इस जीत के मुख्य आकर्षण एवं मैन ऑफ़ द सीरीज़ सतीश कोरट रहे जिन्होंने कुल 31रन बनाए जिसकी बदौलत ये जीत हासिल की जा सकी। तरुण सोनावले ने 27 रन बनाए।
इस अवसर पर इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच व कैप्टेन श्री अंजन हल्दर ने कहा,“क्रिकेट मेरे लिए पैशन और ऊर्जा का स्त्रोत है। हमें ये खिताब जीतने पर बेहद ख़ुशी हो रही है। ये हमारी टीम की जीत है, जिसके लिए मैं हर एक टीम मेम्बर को बधाई देना चाहता हूँ। हम उम्मीद करते हैं कि अगले वर्ष अपने ही विजयी प्रदर्शन को इस से भी बेहतर करेंगे।”
इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद चंदू राव शिंदे एवं इंदौर डिवीज़न के मेम्बर वीरेन्द्र यादव मौजूद थे। साथ ही स्वर्गीय श्री अनिल ठाकुर की माताजी भी उपस्थित थी।
Comments are closed.