क्रिकेट वर्ल्ड कप में सैमसंग के बड़े स्क्रीन वाले QLED 8K, QLED और युएचडीटीवी की बिक्री में हुआ इजाफा
गुरुग्राम, भारत – जून, 2019: भारतीय क्रिकेट प्रशंसक चल रहे क्रिकेट विश्व कप में अपनी घरेलू टीम को खेलता हुआ देखने के लिए अपने टीवी को बड़ी स्क्रीन वाले टीवी के साथ अपग्रेड कर रहे हैं। विश्व कप से ठीक पहले मई के महीने में, सैमसंग इंडिया ने 55 इंच और इससे बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की बिक्री में, जिसमें कंपनी की QLED टीवी रेंज और अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी रेंज भी शामिल है, पिछले साल की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक वृद्धि देखी है। इसी अवधि में सैमसंग के अल्ट्रा-प्रीमियम 75 इंच और इससे बड़े टीवी की बिक्री भी पांच गुना बढ़ी है, जो इस बात का संकेत है कि उपभोक्ता विश्व कप का आनंद लेने के लिए बड़े स्क्रीन वाले टीवी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
सैमसंग भारत में पिछले 13 सालों से टीवी में मार्केट लीडर है। प्रीमियम टीवी सेगमेंट (55 इंच और इससे अधिक) में भी मार्च 2019 के अंत तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 47 प्रतिशत थी, जिसे बड़ी स्क्रीन टीवी की बढ़ती बिक्री के मद्देनजर इस दिवाली तक 55 प्रतिशत तक ले जाने की योजना है। हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग QLED 8K टीवी के साथ, सैमसंग की नजर अल्ट्रा-प्रीमियम टीवी (75 इंच और इससे अधिक) सेगमेंट में 70 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है, जो वर्तमान में 53 प्रतिशत है।
उपभोक्ता आज अपनी जीवनशैली को उन्नत बनाने की आंकक्षा रखते हैं। 2019 में ओवरऑल टीवी मार्केट में 55 इंच और इससे बड़े टीवी की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2017 में 8 प्रतिशत थी। जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में, 55 इंच और इससे बड़े टीवी सेगमेंट की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55 प्रतिशत बढ़ी है। इस अवधि में, सैमसंग ने 55 इंच और इससे बड़े टीवी की बिक्री में 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
इस साल क्रिकेट विश्व कप ने न केवल मेट्रो शहरों में बल्कि छोटे शहरों में भी भारतीयों को बड़ी स्क्रीन की ओर रुख करने को मजबूर किया है। सैमसंग ने विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, हुबली, जोधपुर, आगरा, जबलपुर, नागपुर,रायपुर, लुधियाना, देहरादून, जालंधर, कोचीन, कोयम्बटूर, बड़ौदा, रांची, तिरुपति, आनससोल, मदुरै और कोल्हापुर जैसे छोटे शहरों में ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन के टीवी खरीदते हुए देखा है, जो इस बात का सबूत है कि इन शहरों में सैमसंग के QLED टीवी की मांग बढ़ रही है।
बड़े और लग्जिरियस स्क्रीन की मांग को पूरा करने के लिए, सैमसंग ने हाल ही में हर घर और हर जीवन शैली की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न आकार के 16 मॉडल की व्यापक रेंज पेश की है। 2019 QLED 8K टीवी चार साइज में उपलब्ध हैं, जिसमें 65 इंच (163 सेमी), 75 इंच (189 सेमी), 82 इंच (207 सेमी) और 98 इंच (247 सेमी) शामिल हैं। 2019 QLED में सेमीसभी चार सीरीज में 12 टीवी मॉडल हैं, जो 43 इंच (108 सेमी) से लेकर 82 इंच (207 सेमी) तक हैं।
सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75 इंच (189 सेमी) की कीमत 10,99,900 रुपए है, जबकि 82 इंच (207 सेमी) की कीमत 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K टीवी के 98 इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही बनाया जाएगा। QLED 8K टीवी का 65 इंच (163 सेमी) वेरिएंट जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग के नए 2019 QLED टीवी लाइनअप में 65 इंच (163 सेमी) Q90 मॉडल की कीमत 3,99,900 रुपए है। Q80मॉडल में कीमत 2,09,900 रुपए (55इंच/138सेमी) से लेकर 6,49,900 रुपए (75इंच/189सेमी) तक है। Q70 मॉडल में की कीमत 1,69,900 रुपए (55इंच/138सेमी) से लेकर 2,79,900 रुपए (65इंच/163सेमी) तक है। Q60 मॉडल की कीमत 94,900 रुपए (43इंच/108सेमी) से लेकर 7,49,900 रुपए (82इंच/207सेमी) तक है और ये सभी मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं।
सैमसंग की तरफ से ऑफर:
सैमसंग QLED 8K अल्ट्रा-प्रीमियम टीवी और होम एंटरटेनमेंट में नए आयाम स्थापित करती है, इसकी खूबसूरत डिजाइन अपने पोर्टफोलियो में 8के एआई अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी के जरिये उपलब्ध कराई गई सबसे उन्नत पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। नई पेशकश सामान्य स्क्रीन को चुनौती देती है और यह पुर्नपरिभाषित करती है कि उपभोक्ताओं को अपने टीवी पर कैसे कंटेंट देखना चाहिए।
वर्तमान में चल रहे क्रिकेट सीजन के साथ, सैमसंग ने QLED टीवी पर बेजोड़ दृश्य अनुभव को बढ़ाने के लिए उपभोक्तओं के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ आकर्षक ऑफर भी पेश किया है। इस विश्व कप में, उपभोक्ता सैमसंग टीवी पर कई आकर्षक ऑफर हासिल करेंगे, जैसे प्रीमियम QLED टीवी रेंज के साथ अमेजन ईको प्लस,4K UHD टीवी रेंज के साथ अमेजन ईको डॉट, आकर्षक फाइनेंस विकल्प जैसे जीरो डाउन पेमेंट, QLED टीवी पर10 साल की ऑन-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी और पैनल पर दो साल की वारंटी। इसके अलावा 15 प्रतिशत तक का कैशबैक भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments are closed.