लखनऊ । आयकर विभाग ने गुरुवार को यूपी के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के यहां छापेमारी की। अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के यहां छापेमारी की है। फिलहाल एटा, दिल्ली और नोएडा सहित 20 जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापे मार रहे हैं।
#FLASH: Income Tax conducts raid on a Superintendent Engineer in UP Irrigation department. Raids underway at seven cities including Delhi, Noida, Etah in 20 places. The person under scanner is Rajeshwar Singh Yadav pic.twitter.com/JjgkLCRB8D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2017
आयकर की इस छापेमारी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने फिलहाल इस पर किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। सिंचाई विभाग के SE राजेश्वर सिंह यादव के दिल्ली, नॉएडा और एटा सहित कई ठिकानों पर छापा पड़ा है। 7 शहरों में राजेश्वर के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कार्रवाई अवैध संपत्ति के आरोप में की जा रही है। दिल्ली, नोएडा और एटा के कई ठिकानों में छापेमारी की गई है। यूपी के सिंचाई विभाग के इंजीनियर राजेश्वर सिंह पर आयरकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.