पंजाब में 10 से अधिक आढ़तियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी, विरोध में पंजाब में चार दिन मंडिया रहेंगी बंद

न्यूज़ डेस्क : पंजाब में 10 से अधिक आढ़तियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई पर आढ़तियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। छापों के विरोध में फेडरेशन ऑफ आढ़ती एसोसिएशन ने रविवार को एक हाईपावर कमेटी की बैठक की। बैठक में तय किया गया कि आयकर विभाग के छापों के विरोध में पंजाब में चार दिन मंडिया बंद रखी जाएंगी। साथ ही जहां भी आयकर विभाग के छापे पड़ेंगे, वहां पर जाकर घर के बाहर आढ़ती धरना देंगे और छापे का कारण भी पूछेंगे।

 

 

 

जिला मोगा के बाघापुराना में हुई हाईपावर कमेटी की बैठक में 31 सदस्य शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान विजय कालरा ने की। बैठक में आढ़तियों के यहां पड़े आयकर छापों पर सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। रणनीति के रूप में कमेटी के सदस्यों ने तय किया कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश की सभी मंडियां 22 से 25 दिसंबर तक बंद रखी जाएंगी। 

 

 

किसानों के न्योते पर वार्ता के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जो कमेटी दिल्ली में धरने पर बैठे हुए किसान संगठनों से वार्ता करेगी और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कमेटी में अमरजीत सिंह बराड़, सुखविंदर सिंह सुख्खी, जतिंदर गर्ग, महावीर सिंह, नरेश भारद्वाज को शामिल किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरबंश सिंह रोसा, उपाध्यक्ष साधुराम पटमाजरा, राकेश जैन, कृष्ण गोयल, हरपाल सिंह ढिल्लो, रूपलाल बत्ता और जिलाध्यक्ष जगतार सिंह तूरी, महावीर सिंह, तजेंदर बब्बू, रबी शर्मा मौजूद रहे।

 

यह छापा सिर्फ केंद्र सरकार की सोची समझी रणनीति है। क्योंकि छापे में शामिल सभी अधिकारी केंद्रीय टीम के थे। केंद्र की इस दवाब की राजनीति का फेडरेशन डटकर मुकाबला करेगा। विजय कालरा, प्रधान, फेडरेशन ऑफ आढ़ती एसोसिएशन, पंजाब।

 

Comments are closed.