गर्मी के मौसम में मयंक ब्लू वाटर पार्क में जाकर करें फुल मस्ती

इंदौर, 06 मई 2019: स्कूलों की छुट्टी के साथ गर्मी के मौसम में इस तपती धूप से राहत पाने के लिए वाटर पार्क में जाकर पानी से अटखेलियां करने का मज़ा ही अलग है। वीकेंड पर लोग वाटर पार्क में जाकर अपने पूरे सप्ताह की थकान और गर्मी से राहत पाते हैं। वैसे तो हर मौसम मे वाटर पार्क में भीड़ रहती है, लेकिन भीषण गर्मी पड़ रही हो तो सुबह से शाम तक लोग आते रहते हैं। बिचौली मर्दाना इंदौर बायपास रोड, स्थित मध्य प्रदेश के सबसे पहले और बड़े वाटर पार्क – ‘मयंक ब्लू वाटर पार्क’ में इन दिनों शहरवासी मौज-मस्ती एवं पानी के साथ अठखेलियाँ करते नज़र आ रहे हैं।

 

हर उम्र, हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह वाटर पार्क विशाल क्षेत्र में फैला है एवं बहुत लोकप्रिय मनोरंजन पार्कों में से एक है। यह वाटर पार्क काफी पुराना है एवं गर्मी के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं है। मनोरंजन, मौज मस्ती व सुकून के लिए यह सर्वश्रेष्ठ स्थान है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप यहां विभिन्न प्रकार की वाटर स्लाइड्स, एक्टिविटी रेन फॉल, झूले, गेम्स, स्विमिंग पूल, स्प्लैश स्लाइड्स, लेज़ी रिवर, वेव पूल, एक्वा डिस्को, पेडल बोटिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, होटल के साथ उत्कृष्ट सेवाओं, स्वच्छता व न्यूनतम शुल्क के साथ यह पिकनिक के लिए सर्वोत्तम स्थान है।

Comments are closed.