पूज्य सद्गुरुदेव आशिषवचनम्
।। श्री: कृपा ।।
Related Posts
पूज्य “सद्गुरुदेव” जी ने कहा – जिस प्रकार रात्रि के गहन अंधकार में ही अरूणोदय काल के संकेत छिपे होते हैं, उसी प्रकार प्रतिकूल परिस्थितियां ही अनुकूलता और जीवन सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं। अतः प्रतिकूल परिस्थितियों में सहज और सकारात्मक रहें ..! प्रतिकूल का अर्थ होता है – पक्ष में न होना। विपरीत परिस्थितियों का सामना वही कर सकता है जिसका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है। धैर्यवान व्यक्ति विपत्तियों से घबराता नहीं, बल्कि थोड़े समय प्रतीक्षा करता है एवं लगातार पुरुषार्थ के द्वारा सफलता प्राप्त कर लेता है। जीवन में जो कभी हार नहीं मानता, एक दिन सफलता अवश्य उसके चरण चूमती है! कहते हैं कि विपति आती है तो वह अन्य विपत्तियों को भी साथ लेकर आती हैं, लेकिन उन विपत्तियों से जो हार नहीं मानता और समता पूर्वक अपने आपको सम्भाले रखता है उसको निश्चित ही सफलता मिलती है। जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़े, बिल्कुल न घबराएं। उन परिस्थितियों को चुनौती समझकर निरंतर आगे बढ़ते रहें। समस्याएं सुलझाने का प्रयास करें। धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। माता सीता जब अशोक वाटिका में थी, तब एक समय ऐसा आया जब वह चंद्रमा से कहने लगी कि हे चन्द्रमा ! क्या तुझे मेरा दुःख नहीं दिखाई देता। हे चन्द्रमा ! मेरे मन की अशांति को अपनी शीतलता की शांति प्रदान कर, माता सीता अशोक वृक्ष से कहती हैं कि हे अशोक ! तू तो अपने नाम को सत्य कर दे, मेरे शोक को हर ले, उस क्षण माता सीता मन से हार मान चुकी थी। माता ने अपनी आँखों को मूंद कर कहा कि हे रघुनाथ जी ! अब यह दुःख मुझसे नहीं सहा जाता और उसी क्षण श्रीहनुमान जी ने माता के सन्मुख भगवान श्रीराम की मुद्रिका डाल दी। वास्तविक सत्य तो यह है कि जीवन में इन विपरीत परिस्थितियों में जीने का मार्ग भीतर ही है, बस हमे शांत होकर उस मार्ग को ढूंढना है। सत्य तो यही है कि जीवन में प्रतिकूल परिस्थियाँ तो आती जाती रहेंगी। लेकिन, यदि आप मन को शांत करके प्रभु से प्राथना करेंगे तो श्रीहनुमान जी आप के सन्मुख भी आशा की राम मुद्रिका अवश्य डालेंगे …।
Comments are closed.