कोरोना काल 2021 में भारतीय लोगों ने 14 साल का सबसे ज्यादा धन जमा किया स्विस बैंक में
सरकार की काला धन लाने की योजना को लगा बट्टा
News Desk : स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30500 करोड़ रुपये हो गई है। यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है। साल 2020 में यह आंकड़ा 20700 करोड़ रुपये था। लगातार जमा राशि में दूसरे साल बढ़त देखी गई है। इसमें प्रतिभूतियों और इसी तरह के अन्य साधनों के साथ जमा को भी शामिल किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिकए इसके अलावा भारतीयों के बचत और चालू खाते में जमा रकम सात सालों के उच्च स्तर 4800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि इसके पहले दो वर्षों तक इसमें गिरावट का रुझान था।
Related Posts
Comments are closed.