कोरोना काल 2021 में भारतीय लोगों ने 14 साल का सबसे ज्यादा धन जमा किया स्विस बैंक में

सरकार की काला धन लाने की योजना को लगा बट्टा

News Desk : स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30500 करोड़ रुपये हो गई है। यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है। साल 2020 में यह आंकड़ा 20700 करोड़ रुपये था। लगातार जमा राशि में दूसरे साल बढ़त देखी गई है। इसमें प्रतिभूतियों और इसी तरह के अन्य साधनों के साथ जमा को भी शामिल किया गया है।

 

आंकड़ों के मुताबिकए इसके अलावा भारतीयों के बचत और चालू खाते में जमा रकम सात सालों के उच्च स्तर 4800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि इसके पहले दो वर्षों तक इसमें गिरावट का रुझान था।

30839  करोड़ की देनदारी
स्विस नेशनल बैंक ;एसएनबीद्ध ने कहा है कि भारतीय ग्राहकों की 2021 अंत तक 30839 करोड़ रुपये 3831 करोड़ स्विस मुद्रा.सीएचएफद्ध की देनदारी थी। इसमें 4800 करोड़ रुपये खाते में जमा किए गए हैं। 2020 में यह 4000 करोड़ रुपये था। 9760 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों द्वारा जमा किया गया थाए जो 2020 में 3064 करोड़ रुपये था। 240 करोड़ रुपये ट्रस्ट द्वारा जमा किए गए थे।

बॉन्ड्सए प्रतिभूति और अन्य साधनों का 16000 करोड़ रुपये
बैंक ने कहा कि सबसे ज्यादा रकम बॉन्ड्सए प्रतिभूति और अन्य साधनों के जरिये जमा हैं जो करीबन 16000 करोड़ रुपये है। भारतीयों की सबसे ज्यादा रकम 2006 में यहां पर जमा थीए जो 52000 करोड़ रुपये के करीब थी। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। हालांकि 20112013ए 20172020 और 2021 में इसमें बढ़त देखी गई। इसने कहा कि सभी चारों कंपोनेंट में 2019 और 2020 में गिरावट आई थी। जबकि 2021 में सभी में इजाफा हुआ था।

Comments are closed.