छतीसगढ़ नक्सली हमला में एक पुलिस की मौत

छतीसगढ़ : रविवार को नक्सलियो के हमले में एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई l छतीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित एरिया मे नक्सलियो ने हमला कर दिया जिस से मुठभेड़ मे एक पुलिस वाला शहीद हो गए l पुलिस महानिरीक्षक दीपांसू काबरा ने यह मुठभेड़ तब हुए जब जिला बल की एक इकाई गातापार एरिया मे गस्ती कर रही थी और वो माओवादी अभियान पर थी l 

जिला पुलिस की नक्सल विरोधी इकाई ने भावे गाव की घेराबंदी जिसके बाद नक्सलियो ने गोलीबारी शुरु कर दी l इसके बाद पुलिस ने जवाबी हमला किया परन्तु नक्सली भागने मे सफल हो गए l परन्तु इस हमला मे पोली का एक जवान जख्मी हो गया और एक पुलिस उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा की मौत हो गई l  

 

       

Comments are closed.