कारगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में संस्कृति मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय समर स्मारक पर ‘कारगिल एक शौर्य गाथा’ नाटक की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया
राष्ट्रीय समर स्मारक पर आज का उत्सव हमें अपना आभार व्यक्त करने और अपने राष्ट्रीय नायकों की स्मृति को संजोने का अवसर देता है: श्रीमती मीनाक्षी लेखी
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने आज कारगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक में गणमान्य व्यक्तियों और सेना के अधिकारियों के लिए शांतनु बोस द्वारा निर्देशित नाटक ‘कारगिल एक शौर्य गाथा’ की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करते हुए सैनिकों के लिए राष्ट्रीय समर स्मारक निर्माण की पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समर स्मारक पर आज का उत्सव हमें अपना आभार व्यक्त करने और अपने राष्ट्रीय नायकों की स्मृति को संजोने का अवसर देता है।
‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ श्रृंखला के एक भाग के रूप में आयोजित यह नाटक और भी प्रासंगिक हो जाता है क्योंकि यह देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जो दिन-रात हमें एक सुरक्षित जीवन का नेतृत्व करने में सहायता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं।
कारगिल युद्ध वर्ष 1999 में हुआ था। 1998-99 की सर्दियों में, जब कारगिल के साथ भारत की सीमाओं की ऊँची चोटियाँ बर्फ से ढकी होती हैं और एक समझौते के तहत, दोनों पक्षों के सैनिक इस क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधियों को अंजाम नहीं देते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ कर वहां अपने ठिकाने बना लिए थे। पाकिस्तानी सेना रणनीतिक रूप से ऊंचाई पर थी। मई 1999 में इसका पता चलने पर भारतीय सैनिकों ने सामरिक दृष्टि से कमजोर स्थिति में होते हुए भी सत्य और मातृभूमि की भक्ति से शक्ति ग्रहण करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर कारगिल की दुर्गम चोटियों को दुश्मन से मुक्त कराते हुए उसे फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया।
कारगिल एक शौर्य गाथा मातृभूमि के लिए शहीद होने वाले ऐसे ही गुमनाम भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करता है। यह नाटक आसिफ अली हैदर खान द्वारा लिखित और शांतनु बोस द्वारा निर्देशित है। इस प्रस्तुति के अलावा 26 और 27 जुलाई को शाम 7.00 बजे एनएसडी के अभिमंच सभागार में नाटक का मंचन किया जाएगा।
Comments are closed.