मंडी: पठानकोट -मंडी नेशनल हाईवे पर शनिवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया जिस मे 8 लोगों की जान चली गई और लगभग 50 लोगों के अभी भी दबे होने की सुचना है l सेना और पुलिस की टीम बचाव कार्य मे लगी है l कल रात कोटरूपी मे रात के अंधेरे मे पहाड़ के दरकने से यात्रिओ से भरी दो बस कुछ सेकंड्स मे ही अपने साथ कुछ वाहनों सहित खाई मे गिर गई l
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की यह बहुत ही दुखद घटना है और मै खुद वहा मौके का जायजा लेने जा रहा हु l प्रशासन ने लोगों की मद्दद के लिए वह हेल्पलाइन भी जारी की है l
Related Posts
मिली जानकारी के अनुसार कोटकरूपी मे दो बसे रात को चाय पानी के लिए रुकी थी तभी उपर से पहाड़ टूटकर गिरा और वह खड़ी बस सहित कुछ और वाहनों को भी लेकर भुँस्खलन का सीकर हो गई l बस के चालक ने पहाड़ को गिरते हुए देख लिया था और उसने आवाज भी लगाई की सभी भाग जाए परन्तु सभी को इतना समय नहीं मिला l अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 50 लोग अभी भी लापता है और 8 लोगो के मृत होने की पुष्टि हुए है l
Comments are closed.