इंदौर : एस.के.सी.लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में तीन दिवसीय तकनीकी एवं सांस्कृतिक फेस्ट “युवानः 2019 की शुरुआत हुई, इस टेक फेस्ट में रोडीज़ , रिंग टॉस ,सिटोलिआ , क्रिकेट ,कैरम टेबल टेनिस ,वॉली बॉल ,बैडमिंटन ,चैस जंक यार्ड ,चैन रिएक्शन ,टग ऑफ़ वॉर ,मटकी फोड़ ,ट्रेसर हंट,नीडल थ्रेड गेम ,अंताक्षरी ,बैलून एक्टिविटी,मैमोरी गेम टंग ट्विस्टर ,पॉमिस्ट्री ,कैसिनो, रोबो वॉर ,रोबो रेस ब्लाइंड कोडिंग ,फार्मा क्विज ,टेक्निकल क्विज के अतिरिक्त हाट बाजार,फैशन शो ,डी जे नाईट, मेगा डांस एंड सिंगिंग प्रतियोगिता, मटकी-फोड़,नेल आर्ट,मेहंदी,सलाद डेकोरेशन , एवं फोटोग्राफी एंड शार्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
“फैशनिस्ता अदा” में विध्यार्थियो ने बिखेरे फैशन के नये रंग
एस. के. सी. एल. एन. सी. टी. ग्रुप के इंदौर स्थित कॉलेज के वार्षिकोत्सव “युवाना 2के19” के दूसरे दिन फैशन शो “फैशनिस्ता अदा” का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न कॉलेजेस के कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया । इस प्रतियोगिंता के तीन राउंड थे जिसमें सर्वप्रथम रीट्रो राउंड था जिसमें 60-70 के दशक मे पहने जाने वाले का स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। आज के इस आधुनिक जमाने मे इस तरह की थीम का यह एक अनोखा प्रयोग था । सेकंड राउंड वेस्टर्न राउंड था जिसमें स्टूडेंट्स ने पुराने विचारो और पहनावे पर की एक श्रुंखला प्रस्तुत की। वर्तमान मे प्रयोग मे लाये जाने वाले वस्त्रो के नये एवम स्रुजनात्मक संस्करण इसमें देखने को मिले । तीसरा राउंड इथनिक ब्राइडल राउंड था जिसमे छात्रों द्वारा ब्राइडल मेकअप के साथ ही प्रयुक्त किये जाने वाले विभिन्न वस्त्रो का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जानी मानी समाजसेवी, एक्ट्रेस् व डायरेक्टर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत, पोश बुटीक से अर्चना सोनी एवम् संस्था रक्तमित्र के संस्थापक व समाजसेवी यश पाराशर थे ।
आज का दिन विभिन्न टेक्निकल इवेंट्स का भी रहा जिसमे रोबोटिक्स आधारित इवेंट्स जैसे रोबो वार, रोबो रेस, लाइन फॉलोअर, रोबो सॉकर इत्यादि के अलावा अन्य प्रतियोगिताये जैसे ब्लाइंड कोडिंग, लेन गेमिंग, पब जी , टेक्निकल क्विज इत्यादि भी सम्पन्न हुई।
“युवाना 2के19” का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
एस. के. सी. एल. एन. सी. टी. ग्रुप के इंदौर स्थित कॉलेज मे तीन दिन से चल रहे वार्षिकोत्सव “युवाना 2के19” का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। संस्था के छात्र-छात्राओ द्वारा राष्ट्र भक्ति पर आधारित स्किट सहित कई नृत्य एवम अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई । पुलवामा अटैक पर आधारित स्किट को देखकर उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई । पारम्परिक एवम वेस्टर्न डांस का अनूठा मिश्रण भी कुछ प्रस्तुतियो का आकर्षण रही। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे छात्र- छात्राओ ने टेक्निकल स्पर्धाओं के साथ साथ स्टार नाइट, फैशन शो एवम अन्य कार्यक्रमों क आनन्द लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवम कर्मचारियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि देवि अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति श्री नरेन्द्र धाकड़ जी थे। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था द्वारा किये बये योगदान की प्रशंसा की। छात्रों से मुखातिब होते हुए उन्होने विध्यार्थियो को हिंदी , इंग्लिश एवम अन्य भाषाओं में भी कुशलता हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
संस्था के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री सुप्रभात चौकसे जी ने अपने सम्बोधन में त्वरित निर्णय लेते समय सावधानी बरतने कि सलाह देते हुवे सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होने सभी विध्यार्थियो के उज्ज्वल भविश्य की कामना करते हुवे कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी और विश्वास दिलाया कि उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने के साथ ही विध्यार्थियो के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के आयोजन संस्था के द्वारा हमेशा किये जायेंगे।
संस्था की प्राचार्या एवम् कार्यक्रम की सन्योजक डॉ. संध्या बघेरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी एवम अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एस. के. सी. एल. एन. सी. टी. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुप्रभात चौकसे जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमति प्रतिभा चौकसे, डायरेक्टर श्री अंबरीश चौकसे एवम डायरेक्टर को-करिकुलम डॉ. संध्या चौकसे, ग्रुप डायरेक्टर श्री एस.के. दास एवम सभी ग्रुप के सभी कॉलेजेस के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.