नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित इलाकों सहित देश भर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अंतर-मंत्रालयी बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। बैठक जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित राज्यों और पूर्वोत्तर इलाकों में विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के अनुसार, बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि देश की समग्र सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार दिखा है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में आई है।
यह सब सुरक्षा बलों के प्रयासों तथा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए गए विकास की पहल के कारण संभव हो सका है। राजनाथ सिंह का कहना है कि अब इन इलाकों में विकास के मोर्चे पर तेजी के साथ आगे बढ़ने का समय है।
Comments are closed.