इफको दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी बनी : रिपोर्ट

नई दिल्ली : सहकारिता के क्षेत्र में उर्वरक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) को विश्व सहकारिता में पहला स्थान दिया गया है।

वर्ल्ड कोआपरेटिव मानीटर ने इस वर्ष की रिपोर्ट में इफको को विश्व सहकारिता में पहला स्थान दिया है।

इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति जीडीपी पर किए गए कारोबार को आधार बनाया गया है। इस वर्ष से पुन: शुरू की गई इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति जीडीपी कारोबार के आधार पर चुनी गई रिपोर्ट में 300 कंपनियों में सहकारिता संस्था इफको को पहला स्थान दिया गया है।

कंपनी की उपलब्धियों पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा है कि यह कंपनी के मेहनती कर्मचारियों के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सहकारी समितियों और भारतीय किसानों की बेहतरी की दिशा में काम करना जारी रखेगी।

Comments are closed.