पेट दर्द के बाद डायरिया और बुखार होता है तो हो सकता कोरोना का खतरा, कोरोना का नया लक्षण

न्यूज़ डेस्क : कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दहशत बढ़ी तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इस खौफनाक वायरस के नए लक्षण सामने आए हैं। दरअसल, यहां कुछ मरीजों को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वे डायरिया और बुखार की चपेट में आ गए। इसके बाद उन्होंने जांच कराई तो कोविड पॉजिटिव निकले। ऐसे में डॉक्टर इसे कोरोना का नया लक्षण मानकर चल रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगर पेट दर्द के बाद डायरिया और बुखार होता है तो कोरोना का खतरा हो सकता है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि डायरिया को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। समय पर इलाज कराएं और शरीर में पानी की कमी न होने दें।

 

 

 

बता दें कि सर्दी-जुकाम और बुखार आम लक्षण हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी लोग जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में वायरस के इंफेक्शन से दूसरी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं। यही कारण है कि लोगों को दस्त और बुखार की समस्या होने लगती है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामलों की संख्या पिछले 15 दिन के दौरान तेजी से बढ़ी है। ऐसे मरीज पेट दर्द, डायरिया और बुखार होने की शिकायत लेकर आए। जांच में ज्यादातर कोविड पॉजिटिव पाए गए।

 

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को भोपाल में 123 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार 183 से बढ़कर 39 हजार 306 हो गई, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 34 हजार 396 से बढ़कर 34 हजार 718 हो गई है। ऐसे में भोपाल का रिकवरी रेट 88.32 फीसदी हो गया है। शहर में इस वक्त 2129 एक्टिव मरीज हैं। इनमें कोलार में सबसे ज्यादा 237 और शाहपुरा में 197 एक्टिव मरीज हैं।

 

Comments are closed.