सभी भारतीय अगर दीपक की तरह जले तो सूर्य जैसा उजाला होगा : राष्ट्रपति
नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के अपने पहले सन्देश मे कहा की यह समय देश के लिए कुछ कर गुजरने का समय है l उन्होने देश की आजादी मे अपनी कुरबानी देने वालो के प्रति अपनी कृतज्ञता ज़हीर किया l साथ ही उन्होने कहा की हमे इन सभी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए l
राष्ट्रपति ने कहा की भारत का सपना हमारे गाव , गरीब और देश के सम्पूर्ण विकाश से जुड़ा होना चाहिए l महात्मा गाँधी ने राष्ट्र के चरित्र निर्माण पर बल दिया है l सुभाष चन्द्र बोसे ने हमे तुम मुझे खून दो मे तुम्हे आजादी दूंगा, नेहरु ने हमे भारत की पुरानी विरासतों और परम्पराए आधुनिक समाज के निर्माण के प्रयास मे सहायक हो सकते है l सरदार पटेल ने हमे रास्ट्रीय एकता और अखंड के महत्वा के प्रति जागरूक किया l
राष्ट्रपति महोदय ने देश के निर्माण मे सहायक सभी लोगो की जिक्र किया और सभी से कुछ न कुछ सीखने को कहा l उन्होने कहा की भारत को साफ़ रखना हम सभी की जिमेदारी है l हमे खुले मे सोच से मुक्ति का भी प्रयास करना चाहिए l साथ ही उन्होने GST पर सभी देशवाशियो को अपनाने के लिए धन्यवाद् दिया l
राष्ट्रपति जी ने कहा की न्यू इंडिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने का रस्त्रिते संकल्प है l न्यू इंडिया का मतलब है हम जहा है वहा से आगे जाये और सभी लोग अपनी पूरी ताकत के साथ अपना योगदान दे l न्यू इंडिया मे गरीबी की कही जगह नहीं और आज भारत को पूरी दुनिया को सम्मान से देखता है l
साथ ही राष्ट्रपति जी ने सभी एलपीजी गैस सब्सिडी छोडने वालो को भी धन्यवाद दिया l उन्होने कहा की हमे अपनी भावी पीढ़ी पर दह्याँ देनी चाहिए l हमे शिक्षा के स्तर को और उच्चा उठाना होगा l अगर हम शिक्षा को अपनाते हुए आगे बढते है तो हम सब सवा सव करोड दीपक बन सकते है और यह सभी दीपक जब एक साथ जलेंगे तो सूर्य के सामान उजाला होगा जो भारत के मार्ग को आलोकित करेगा l
Comments are closed.