ICC ने लगाई धोनी के बलिदान बैच वाले ग्लव्स पर रोक

न्यूज़ डेस्क : महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज विवाद में एक नया मोड़ आ चुका है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने अपना फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया कि माही ने नियमों को तोड़ा है। मतलब साफ है कि अब पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी विश्व कप में बलिदान बैज पहनकर नहीं खेल पाएंगे।

 

 

ICC ने अपना अधिकारिक बयान जारी करते हुए बीसीसीआई से कहा कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है। वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं। शुक्रवार सुबह विवाद बढ़ता देख BCCI ने ICC से मांग की थी कि धोनी को बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलने की इजाजत दी जाए। इसी मांग पर ICC ने यह जवाब दिया है।

 

क्या है पूरा मामला : विश्व कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी। धोनी उस मैच में ऐसे दस्ताने पहनकर उतरे जिसपर भारतीय सेना के प्रतीक चिन्हों में से एक ‘बलिदान बैज’ नजर आ रहा था। इसी चिन्ह पर आईसीसी ने आपत्ति जताई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लोगो और ड्रेस कोड के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी तय ड्रेस या किट से छेड़छाड़ नहीं कर सकता। यहां तक कि उस पर किसी प्रकार का दूसरा रंग भी नहीं इस्तेमाल किया जा सकता। ड्रेस पूरी तरह से साफ होनी चाहिए और उसके रंग में भी कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।

 

Comments are closed.