न्यूज़ डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को सीईओ मनु साहनी पर बड़ी कार्रवाई की। आईसीसी ने साहनी को तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के लिए कहा है। साहनी के हटने के बाद जियोफ अलार्डिस आईसीसी के सीईओ का पद संभालेंगे। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘मुख्य कार्यकारी मनु साहनी तुरंत प्रभाव से संगठन छोड़ रहे हैं। ज्योफ अलार्डिस कार्यकारी सीईओ का काम पूर्ववत संभालते रहेंगे।’ साहनी को अपने साथियों के साथ सख्त व्यवहार के कारण मार्च में जांच लंबित रहने तक अवकाश पर भेज दिया गया था। साहनी ने विश्व संस्था की उनके खिलाफ जांच को पूर्व नियोजित साजिश करार दिया था। वह 2019 में आईसीसी विश्व कप के बाद डेव रिचर्डसन की जगह सीईओ बने थे और उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त होना था।
पिछले महीने साहनी ने आईसीसी पर लगाए थे बड़े आरोप
दरअसल, पिछले महीने की 21 तारीख को साहनी ने आईसीसी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह एक पूर्व नियोजित साजिश का शिकार हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण निलंबित किए गए सीईओ मनु साहनी ने एक बयान में कहा था, ‘मुझे अच्छी तरह पता है कि मैं एक पूर्व नियोजित साजिश का शिकार बना हूं। निष्पक्ष प्रक्रिया शुरू करने या मुझे निष्पक्ष सुनवाई का मौका देने का सारा दावा छोड़ दिया गया है।’ बता दें कि मार्च के महीने में मनु साहनी को ‘छुट्टी’ पर भेज दिया गया था, क्योंकि उनका आचरण ऑडिट कंपनी पीडब्ल्यूसी की आंतरिक जांच के दायरे में आ गया था।
Comments are closed.