न्यूज़ डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने क्रिकेट को इस राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन यानी CGF के इस फैसले का स्वागत किया है। 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम खेलेगी।
महिला क्रिकेट 2022 में होने वाले बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगी। चूंकि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में गुरूवार को इसका नामांकन किया गया है। बता दें कि इससे पहले एशियन गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सीजीएफ सदस्यों द्वारा अभी इस पर मंजूरी दी जानी बाकी है। इसे फैसले के लिये ईसीबी(इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और आईसीसी के प्रयास शामिल है जिन्होंने महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेल कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिये काफी मेहनत की।’’
आपको बता दें, अभी तक सिर्फ एक बार साल 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट शामिल रहा है जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम शीर्ष पर रही थी। इस बात को लेकर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘हम महिला क्रिकेट को बर्मिंघम खेल 2022 में शामिल करने की पेशकश का स्वागत करते हैं। मैं सीजीएफ और बर्मिंघम 2022 में सभी को धन्यवाद देता हूं।’’
Comments are closed.