वार फिल्म को लेकर मैं नर्वस भी हूं और इक्साइटेड भी : टाइगर

न्यूज़ डेस्क : हमने जो ट्रेलर देखा है वह वाकई बेहद दिलचस्प है, इसको लेकर सचमुच कुछ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। और अब आप मुझे अपने व ऋतिक के बीच एक इंटेरेस्टिंग मेंटोर-प्रॉटिजी एंगल को लेकर क्या बता सकते हैं? उसके बारे में हमसे आपको क्या कहना हैं? 

उ : मैं रियली आपसे जो सिर्फ एक बात कह सकता हूं, वो यह है कि…. इसमें एक मेंटोर और मेंटी के बीच की रिलेशनशिप है यू नो, और बेसिकली किस तरह मेंटर देश के खिलाफ काम करने लगता है, उसके बारे में है। और उसे अगर कोई रोक सकता है, तो वह व्यक्ति मैं हूं- उसका शिष्य, जिसे उसने अपने तमाम तौर-तरीके सिखाए हैं। तो… और इसी बिंदु से दुनिया हमारा बैटलफील्ड बन जाती है। यह हूबहू सुपरमैन वर्सेस बैटमैन या ईथन हंट वर्सेस जेम्स बाण्ड या आप ऐसे जिन भी किरदारों के बारे में सोच सकते हैं, उस तरह का आइडिया है।

 

प्र : तो आप अपनी पर्सनैलिटीज में कौन-सी समानताएं देख पाते हैं, जाहिर है आप स्टोरी के प्लॉट के बारे में मुझे ज्यादा नहीं बता सकते? तो आपका कैरेक्टर क्या है और वह कैसा है…. मेरा मतलब है कि उसकी बुनियादी कैरेस्टेरिसटिक्स क्या हैं? उसकी क्वालिटीज के बारे में आप हमें क्या बता सकते हैं या एक्सप्लेन कर सकते हैं? 

उ : नहीं कर सकता… ईमानदारी की बात है कि मैं अपने कैरेक्टर के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता।

 

प्र :डाइरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर आपने यह फिल्म नहीं की होती तो वह इसे स्क्रैप कर देते. यह एक ऐसी शख्सियत की तरफ से बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है, जिसने….. 

उ : यह मेरे लिए एक ह्यूज कॉम्प्लीमेंट है। लेकिन वह बड़े दयालु हैं और आप जान लीजिए कि उन्होंने पूरी फिल्म के दौरान कदम-कदम पर मेरी हेल्प की है. मुझे नहीं लगता कि अगर सिद्धार्थ न होते तो मैं किसी भी फ्रेम में ऋतिक सर के सामने खड़ा रह पाता। तो वह वाकई… उन्होंने लिटरली मेरा हाथ थामे रखा, एंड यू नो मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं। मैं आदित्य चोपड़ा का भी बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ऐसे डिफरेंट रूप में पेश किया, और आप जानते हैं इससे पहले मैंने इस तरह का काम कभी नहीं किया था। और मैं अपने को-स्टार ऋतिक सर का बहुत-बहुत आभारी हूं, जो मुझे बेहद मददगार रहे हैं और एक तरह से मेरे ऑफ स्क्रीन मेंटोर भी बने रहे।

 

प्र : फिल्मोग्रैफी के ऐतबार से हमें लगता है कि मोस्टली यह एक ऐसी फिल्म होने का दावा करती है, जैसे कि आप जानते है ये रियली एक्शन कोशंट पर टिकी हुई है। फिल्म में इक्का-दुक्का रोमांस के पल भी हैं यू नो, लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह खयाल आया था कि आपको कभी एक्शन जॉनर में स्थापित कर दिया जाएगा?

उ : मुझे यह फीलिंग पसंद है यू नो… अभी-अभी मैंने कहा कि इससे मुझे एक आइडेंटिटी मिलती है। इस फैक्ट की रोशनी में कि लोगों ने मुझे एक्शन हीरो के तौर पर स्टीरियोटाइप कर दिया था… मुझे यह टैग पसंद है । यह किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। इससे मुझे एक पहचान मिली है। जहां अलग से कदम जमाने के लिए इतना कॉम्पिटीशन हो, इस बात की मारामारी हो कि दूसरों से अलग दिखने के लिए आप हटकर क्या काम करते हैं, वहां इसने मुझे एक आइडेंटिटी दी है यू नो। तो इससे मुझे एक आइडेंटिटी मिलती है… आप सिर्फ एक और एक्टर नहीं हो सकते… मेरा मतलब है कि एक एक्टर के तौर पर हम सभी कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए एक तरह से हमें अपने लिए वह मुल्क, वह पहचान क्रिएट करनी पड़ती है और अपना मुकद्दर खुद लिखना पड़ता है।

 

प्र : वॉर एक एक्शन इंटरटेनर है, ऐसे में हम थ्रिल को किस तरह बरकरार रख सकते हैं? मेरा मतलब है कि आप मूवी को प्रेडिक्टेबल बनने से कैसे बचा सकते हैं, क्योंकि आजकल हो यह रहा है, आप भी भली-भांति जानते ही होंगे कि ऑडियंस सरप्राइज्ड होना चाहती है?

उ : वास्तव में मैं इसे इक्सपेक्टिंग और अनइक्सपेक्टेड कहना चाहूंगा। आपको किसी बुक को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए। ईमानदारी से कहूं तो यह देखना राइटर और डाइरेक्टर का काम है। एक एक्टर के तौर पर हमारा काम है कि हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें और हर सीन को जीवंत बनाने में खुद को झोंक दें यू नो… वास्तव में फिल्म या स्क्रीनप्ले क्रिएट करने में बात-बात पर अपना ओपीनियन देना… मैंने नहीं देखा कि… । मैं सिर्फ वही कर रहा हूं जो मुझसे कहा गया है और उनके लिखे हुए को इक्सप्रेस करना ही मेरा काम है।

 

प्र :एक डाइरेक्टर के रूप में आप मुझे सिद्धार्थ के बारे में क्या बता सकते हैं? मेरा मतलब है कि आपका अनुभव कैसा रहा? 

उ : आई मीन वह इतने क्लियर और इतने शार्प डाइरेक्टर हैं और वह सीधे मुद्दे की बात करते हैं। उनके पास एक सर्टेन विजन है और उस विजन को जीवित बनाने के लिए वह बहुत ग्रीडी हैं, यू नो। मेरा मतलब है कि यह अब तक की सबसे बड़ी, सबसे विशाल पैमाने की फिल्म हो सकती है और जब वह आपको नैरेशन दे रहे होते हैं, तब आप सोचते हैं कि यार, तुम इस पर कैसे खरे उतर सकते हो? यह बहुत बड़ा मामला है। और जब वह वास्तव में इसे करते हैं और जब आप फिल्म देखते हैं, तो यह अमेजिंग होता है। वह अपनी लार्ज स्केल फिल्मों, इग्जोटिक लोकेशनों और स्पेक्टेकुलर विजुअल्स के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इस फिल्म को भी भव्य बना दिया है। मुझे लगता है कि उन्होंने इस बार और बेहतर काम किया है यू नो,  जैसे कि इमोशंस … इस फिल्म में जो कंटेंट लेकर वह आए हैं, वह भी… ये सिर्फ सुपरफीशियल नहीं है, । यह बहुत… यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको एक तरह से सोचने के काम में लगाए रखेगी, इसके साथ आप बेहतरीन समय गुजारेंगे… इसके साथ-साथ फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स भी फैंटास्टिक हैं।

 

पर : तो 2 अक्तूबर को हम आपको और ऋतिक को बड़े परदे पर एक साथ देख पाएंगे। मुझे बताइए कि फिल्म की रिलीज से पहले आप नर्वस हैं, इक्साइटेड हैं…?

उ : मैं नर्वस भी हूं और इक्साइटेड भी। खुद को लेकर मैं बहुत इक्साइटेड हूं , क्योंकि मुझे अपने हीरो के साथ काम करने और ऐसा कुछ कर दिखाने का मौका मिला है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया । मेरे लिए यह बिल्कुल अलग किस्म की फिल्म है। इसलिए यह एक बहुत बड़ी अपॉरचुनिटी है और यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का भी यह मेरा पहला मौका है, इसलिए मैं आदि चोपड़ा और निश्चित रूप से अपने डाइरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का भी बहुत आभारी हूं । वो एक फैंटास्टिक आदमी हैं। उन्होंने मेरी समस्याएं सुलझाईं और पूरी जर्नी के दौरान मेरा हाथ थामे रखा। उनके साथ मैं ‘रैम्बो’ में फिर से काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।

 

प्र : हम सब जानते हैं कि आप उनके बहुत बड़े फैन हैं, उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। तो उनके साथ काम करते हुए, सब कुछ कैसा रहा? मेरा मतलब है; खास तौर पर डांसिंग और एक्शन सीन कैसे किए गए? इस तरह की मूवीज में भी आप दोनों को फिट कर दिया जाता है…

उ : यह इतना आश्चर्यजनक और इतना इजी इक्सपीरिएंस था, क्योंकि ऋतिक सर… जैसे आप जानते हि होंगे वह कमाल के डांसर हैं, । वह एक्शन में भी वैसा ही कमाल दिखाते हैं, इसलिए हम दोनों के लिए… एक्शन का पूरा दारोमदार टाइमिंग पर होता है, फिल्म में जब भी हम एक दूसरे से भिड़े या इसी तरह के दूसरे सीक्वेंस किए तो यह इस तरह का मामला बन गया जैसे हम एक दूसरे को बेहतरीन ढंग से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हों, और हम दोनों डांस पार्टनर्स की तरह थे। ऐसे में लिटरली कहूं तो हम 1 या 2 टेक में ही शॉट फिनिश कर दिया करते थे।

 

प्र : आपने मेंशन किया कि यह मूवी आपके लिए बिलकुल डिफरेंट है। हमने अभी मूवी तो नहीं देखी है लेकिन हम देख सकते हैं कि यह एक ऑउट एंड ऑउट एक्शन मूवी है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसमें आप बहुत कंफर्टेबल हैं और अपनी फिल्मोग्रैफी को ऐसा ही बनाना चाहते हैं। तो हम ऐसी किस चीज की उम्मीद कर सकते हैं जो टाइगर श्रॉफ ने अब तक अपनी फिल्मों में नहीं की है?

उ : यह बहुत डिफरेंट स्टाइल का एक्शन है। एकदम डिफरेंट लोकेशन है, डिफरेंट गेटअप है… यह कुछ-कुछ मिशन इम्पॉसिबल की तर्ज पर है, ईदन हंट वर्सेस जेम्स बाण्ड की तरह है । यह सुपरमैन वर्सेस बैटमैन जैसी है और लार्जर दैन लाइफ बैटलफील्ड्स में हम हवा में लड़ रहे थे, हम जमीन पर भिड़ रहे थे, बाइक्स पर मुकाबला कर रहे थे, तो यह एक कमाल की… एक विजुअल स्पेक्टेकल होने जा रही है। यह एक ग्रेट एक्शन इंटरटेनर है।

 

प्र : आप कुछ और कहना चाहेंगे? 

उ : अपने बचपन के हीरो ऋतिक रोशन के साथ काम करके बड़ा मजा आया।

Comments are closed.